Jharkhand Assembly Election : ‘यही रात अंतिम, यही रात भारी…,’ नतीजे से पहले पार्टियों की बढ़ी बेचैनी

Jharkhand Election Result 2024

Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधान सभा के दूसरे चरण के  मतदान संपन्न होने के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों ने असमंजस की स्थिति बना दी है. झारखंड में विधानसभा के लिए हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को मतगणना के बाद होगा. सुबह के 8 बजते ही ईवीएम में कैद वोट बाहर आने लगेंगे और इसके साथ ही उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे।

बता दें कि दो चरणों में हुए इन चुनाव में  81 विधानसभा सीटों में से कई सीटें ऐसी हैं, जिस पर कांटे की टक्कर है। एग्जिट पोल की बात करें तो  झारखंड में सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने पोल में INDI गठबंधन  को बहुमत मिलता दिखाया है। इसने INDI गठबंधन के लिए 53 सीटों का संकेत दिया है। जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा के लिए जितने भी एग्जिट पोल्स सामने आए सभी ने झारखंड के लिए एनडीए को बहुमत दिखाया है। बहरहाल ये तो नतीजे ही तय करेंगे कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा , लेकिन एक बात जो सच है वह यह कि सभी के दिल की धड़कनें तेज हैं, क्योंकि रिजल्ट के पहले वाली रात बहुत ही भारी रहने वाली है।

गौरतलब है कि  राज्य के सभी जिला मुख्यालय में स्थित काउंटिंग सेंटर के 81 कमरों में लगा टेबल 23 नवंबर को तय करेगा। चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर व्यापक प्रबंध किया है। दोनों चरणों के मतदान का प्रतिशत 67.74 रहा है। मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया है. वहीं शहर की अपेक्षा ग्रामीण मतदाता मतदान में आगे रहे हैं। इसके क्या मायने हैं यह तो शनिवार को ही पता चलेगा। (Jharkhand Assembly Election Result 2024)

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर आज जिला प्रशासन द्वारा रांची में किया गया ड्राई रन