JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया. जिसमें इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है. छात्र वेद लाहोटी ने आईआईटी-जेईई सर्वाधिक स्कोर के साथ पूरे देश में टॉप किया है. आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है तथा 360 में से 352 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
वहीँ जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में रांची सेल टाउनशिप स्थित डीपीएस की छात्रा तमन्ना कुमारी ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 305 के साथ आईआईटी भुवनेश्वर जोन की गर्ल्स टॉपर एवं झारखंड की स्टेट टॉपर बनीं हैं.गौरतलब है कि डीपीएस रांची के 23 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस 2024 में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Kalpana Soren सोमवार को लेंगी शपथ! झारखंड विधानसभा में होगा शपथग्रहण