झारखंड में JAC ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानिये कब से होगा एग्जाम

jac, jac board exam, jac board exam date 2025,jac board exam 2025 kab hoga,jac board exam routine 2025,jac board syllabus 2025,jac board exam 2025 news today,jac board exam,jac board exam datesheet 2025,jac board exam 2025,jac board exam pattern 2025,jac board class 10 exam syllabus 2025,jac board 2025,exam date 2025,jac board class 10 exam date 2025,jac board routine 2025,jac class 8 final exam date 2025,jac class 9 final exam date 2025,jac class 10 final exam date 2025

JAC ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जारी डेटशीट के अनुसार झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 3 मार्च को समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में मैट्रिक और दूसरी शिफ्ट में इंटर की परीक्षाएं होंगी.

लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 4 मार्च से 20 मार्च तक किया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसे स्टूडेंट्स जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

JAC Jharkhand Board Exam 2025 timing: क्या है परीक्षा का समय?

जारी टाइम टेबल के अनुसार 11 फरवरी 2025 से मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं होगी. वहीं अंतिम दिन 10वीं में गणित और 12वीं में मनोविज्ञान व कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं होंगी.

JAC Jharkhand Board Exam 2025 Admit Card: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी को जारी किया जाएगा. वहीं 12वीं एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट जारी होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को एडमिट कार्ड उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगा. लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम होगा. प्रायोगित परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के विषय वार अंक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर संबंधित स्कूल प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे.

JAC Jharkhand Board 10th Exam 2025 Time Table: 10वीं टाइम टेबल

  • 11 फरवरी- वोकेशनल विषय
  • 13 फरवरी- वाणिज्य / गृह विज्ञान
  • 14 फरवरी- खड़िया /खोरठा/ कुरमाली/ नागपुरी और पंच परगनिया
  • 15 फरवरी – अरबी/ फारसी /हो/ मुंडारी /संथाली/ उरांव
  • 17 फरवरी -उर्दू /बांग्ला/ उड़िया
  • 18 फरवरी -हिंदी ए और हिंदी बी
  • 19 फरवरी -संगीत
  • 20 फरवरी- विज्ञान
  • 22 फरवरी -संस्कृत
  • 25 फरवरी- सामाजिक विज्ञान
  • 28 फरवरी -अंग्रेजी
  • 3 मार्च- गणित

JAC Jharkhand Board 12th Exam 2025 Time Table: 12वीं टाइम टेबल

  • 11 फरवरी – वोकेशनल ( आईए आईएससी और आइकॉम)
  • 13 फरवरी- हिंदी ए और इंग्लिश ए (आइए)
  • 14 फरवरी- हिंदी ए व इंग्लिश ए , संगीत (आइए, आइकॉम और आईएसी)
  • 15 फरवरी – इलेक्टिव लैंग्वेज, आईकाॅम
  • 17 फरवरी – हिंदी बी मातृ भाषा, आइएससी
  • 18 फरवरी – अर्थशास्त्र आईएससी
  • 19 फरवरी – गणित/ सांख्यिकी आईए
  • 20- फरवरी – अर्थशास्त्र आईएस
  • 21 फरवरी – भौतिकी आईएससी
  • 22 फरवरी – बायोलाॅजी
  • 24 फरवरी – जियोलाॅजी आईएससू
  • 25 फरवरी – उद्यमिता आईकाॅम
  • 27 फरवरी – दर्शनशास्त्र
  • 1 मार्च – राजनीतिक विज्ञान
  • 3 मार्च – कंप्यूटर साइंस

बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट और अपने संबंधित स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा.

इसे भी पढें: केंद्र का इनकार, झारखंड का कुछ भी बकाया नहीं, पिछले 3 सालों में दिये 7790 करोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *