IPL 2024: आखिरी ओवरों में उठते तूफान, क्रिकेट का रोमांच बोल रहा सिर चढ़कर

IPL 2024: Storm rising in the last overs, excitement is at its peak

IPL टूर्नामेंट क्रिकेट में नये रोमांच भरने लगा है। आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैंस की दीवानगी जिस हिसाब से बढ़ती जा रही है, खिलाड़ी भी अपने दर्शकों को निराश नहीं कर रहे हैं। क्रिकेट में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत इसमें झोंक देने से नहीं कतरा रहे हैं। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में किसी ने नहीं सोचा था कि मैच का रोमांच आखिरी ओवरों तक जायेगा और आखिरी ओवर तो रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच जायेगा। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली। शशांक और आशुतोष की यह वही जोड़ी है जिसने गुजराज टाइटन्स के जबड़े से जीत को खींच कर लाये थे। ऐसा कमाल उन्हें मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ कर ही दिया था, लेकिन 3 रनों की कसर रह गयी। हैदराबाद आखिरी ओवरों में यह मैच 3 रनों से जीता। सनराइजर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे। 6 गेंदों में 29 रन बनाने थे। हर कोई यहां तक कि पंजाब किंग्स के फैंस भी मान चुके थे कि मैच पंजाब हार गया है। लेकिन इन दोनों जाबांज बल्लेबाजों ने हिम्मत नहीं हारी थी। सामने थे हैदराबाद के उमेश यादव। फिर इस ओवर में जो हुआ वह अविश्वसनीय था। एक-एक गेंद उमेश फेंकते रहे, और उस पर लगातार रन बनते रहे। इस ओवर में रन कुछ इस प्रकार बने- 6 1w 1w 6 2 2 1w 1 6. यानी कुल 26 रन इस ओवर में बन गये। भले ही यह मैच पंजाब किंग्स हार गयी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया। यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है।

IPL  2024 सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी आखिरी ओवर में बल्ले ने रन उगला है। मुम्बई इंडियन्स और देहली कैपिटल के बीच खेले गये मैच में भी ऐसा हुआ है। बल्कि इससे ज्यादा ही हुआ है। मुम्बई इंडियन टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 19 ओवरों के बाद टीम का स्कोर था 202 पर 5 विकेट। आखिरी ओवर फेंकने आये थे एनरिक नोर्त्जे और सामने बल्लेबाज थे रोमारियो शेफर्ड। और फिर शैफर्ड शुरू हो गये और इस ओवर में 4 6 6 6 4 6 रन ठोंक डाले। इस ओवर में कुल 32 रन बने। आईपीएल 2024 में एक ओवर में बनाया गये यह सर्वाधिक स्कोर है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और देलही कैपिटल के बीच मैच में आखिरी ओवरों में  पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 4 6 . 4 . 6 रन बनाते हुए 20 रन ठोंक कर खूब वाहवाही लूटी थी।

अभी तो आईपीएल के ढेरों मैच होने शेष है, क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इन मैचों में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलता रहेगा और ऐसे कारनामे देखने को मिलते रहेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Vasant Navratri: मां ब्रह्मचारिणी कठिन तप में अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होने का देती हैं संदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *