IPL 2024 में छाये हैं भारतीय बल्लेबाज, टॉप पर हैं विराट कोहली

Indian batsmen are dominant in IPL 2024, Virat Kohli is on top

IPL 2024 में भारतीय बल्लेबाजों का ही जलवा कायम है। आईपीएल की 10 टीमें में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भले ही लगातार मैच हार रही है, लेकिन टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी में न सिर्फ छाये हुए हैं, बल्कि इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के कारण उनके सिर पर ऑरेन्ज कैप भी शोभा बड़ा रहा है। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं और 147.34 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बना चुके हैं। फिलहाल राजस्थान के रियान पराग ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। रियान ने अब तक 318 रन बनाये है। मुम्बई इंडियन्स के रोहित शर्मा 297 रन बनाकर तीसरे नम्बर पर हैं। केएल राहुल 286 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों में कोलकाता के सुनील नरेन ही विदेशी खिलाड़ी है। नरेन ने अब तक 276 रन बनाये हैं।

IPL 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
  1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – मैच 7, रन 361, स्ट्राइक रेट – 147.34, अर्धशतक 2, शतक 1, सर्वाधिक स्कोर- 113*
  2. रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) – मैच 7, रन 318, स्ट्राइक रेट 161.42, अर्धशतक 3, शतक 0, सर्वाधिक स्कोर 84*
  3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस ) – मैच 7, रन 297, स्ट्राइक रेट 164.08, अर्धशतक 0,  1, बेस्ट स्कोर 105*
  4. केएल राहुल (लखनऊ सुपरजायन्ट्स) – मैच – 7, रन 286, स्ट्राइक रेट – 143.00, अर्धशतक 2, शतक -0, बेस्ट स्कोर – 82
  5. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स) – मैच 6, रन 276, स्ट्राइक रेट 187.75, अर्धशतक 1, शतक 1, बेस्ट स्कोर – 109

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची में इंडी गठबंधन के नेताओं का महा जुटान, करेंगे ‘उलगुलान’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *