भागलपुर में शिक्षकों की मनमानी थमती नजर नहीं आ रही है,बच्चों के अभिभावक स्कूलों में बच्चों को पढ़ने भेजते हैं लेकिन यहां बच्चों से मेहनत करवाया जाता है ,मजदूरी करवाई जाती है, मानो वह बच्चे विद्यार्थी नहीं उनके नौकर हों,बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हो पाती है अब जो तस्वीर आपको हम दिखा रहे हैं या भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है,यहां स्कूटी में कीचड़ लगने के बाद मैडम शिक्षिका ने बच्चों से स्कूटी साफ करवाई और एक शिक्षिका नहीं बल्कि दो-दो शिक्षिका क्लास के दौरान ही दो बच्चों से स्कूटी का कीचड़ साफ करवाते नजर आ रही है,वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और शिक्षा विभाग की थु थु हो रही है,वायरल वीडियो की पुष्टि समाचार प्लस नहीं करती है,बता दें हाल ही में 5 दिन पहले सुल्तानगंज के एक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करवाई गई थी, प्रधान शिक्षक अपने सामने बच्चों से मजदूरी करवा रहे थे, उस मामले में भी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हो पाई, अब देखना शेष है कि इस दोनों मामले में शिक्षा विभाग किस तरह से कार्रवाई करती है या फिर मुकदर्शक बनकर रह जाती है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ कितनी भी सख्ती बरत ले लेकिन शिक्षकों पर उस सख्ती का असर देखने को नहीं मिल रहा है.
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि वीडियो मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हुआ है इसकी जाँच करवा रहे हैं स्पष्टीकरण पुछ कर कड़ी कार्रवाई करेंगे यह कहीं से उचित नही है.
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट