भागलपुर में प्रिंसिपल स्कूली बच्चों से करवा रहे मजदूरी का काम, छात्रों का बालू चालते VIDEO VIRAL

भागलपुर में विधालय के प्रधान शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के समय में पढ़ाने के बजाय स्कूली बच्चों से मजदूरी का काम करवाया जा रहा है. ऐसा ही एक वायरल विडियो सामने आया है जो भागलपुर सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय नाशोपुर विधालय का है जहां स्कूली बच्चों से पढ़ाई के समय में प्रधान शिक्षक राजेश कुमार खूद अपने निगरानी में बालु चनवाते दिख रहे हैं, बता दें कि सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर तरह तरह की योजना चलाई जा रही है लेकिन ये तस्वीर से साफ नजर आ रहा है कि विधालय के शिक्षक पढ़ाई से ज्यादा अहम बच्चों के लिए काम दीख रहा है.

विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस तरह से बच्चों द्वारा पढ़ाई के समय में काम करवाना शिक्षा विभाग की तौहीन है,जो एक शर्मनाक करने वाली विडियो सामने आया है‌ मामला भागलपुर सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय नाशोपुर विधालय का है बताया जा रहा है कि विधालय में मेंनटेंनेंस का काम चल रहा था उसी कार्यों में तीन स्कूली बच्चों से मजदूरी कामतौर पर बालू चनवाया जा रहा है वहीं भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित मामले को लेकर विधालय के शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए कारवाई करने की बात कही है.

भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट