‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है..,’ बोकारो में बोले पीएम मोदी

image source: social media

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले बोकारो के चंदनकियारी  में लोगों को संबोधित किया और  हेमंत सरकार और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया . उन्होंने कहा कि2004 से 2014 तक मैडम सोनिया जी की सरकार थी. मनमोहन सिंह जी को बैठाया था. उस सरकार ने झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपए दिए. जबकि हमने 10 साल में झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिए. उन्होंने पिछड़ी जातियों की उपजातियों को बांटने का कांग्रेस  पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे . पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. उन्होंने नारा दिया रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार.

‘भ्रष्टाचारियों को दिलाएंगे कड़ी सजा’

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि झारखंड भाजपा ने  बनाया है, हम ही संवारेंगे. ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कहा आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं, और  झामुमो नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं.  इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे.  गिनते-गिनते मशीनें भी थक जा रही हैं.  ये पैसा आपके हक का है.  यह आपकी जेब से लूटा गया है. पीएम मोदी ने कहा मैं वादा करता हूं सरकार बनने के बाद, इन भ्रष्टाचारियों की कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे.

‘पेपर लीक माफियाओं पर प्रहार किया जायेगा’

पीएम मोदी (PM Modi) ने अंकुर गैस लाइन से 11 जिला को लाभ मिलने की बात कही . उन्होंने कहा  झारखंड के हर परिवार का बिजली बिल जीरो करने का काम हो रहा है. हम खजाना लूटकर नहीं बल्कि पीएम सूर्य ग्राम योजना के जरिए सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल जीरो करेंगे. इसके लिए भाजपा सरकार आपको 80 हजार रुपए सोलर लगाने के लिए देगी. उन्होंने पेपर लीक मामले पर कहा कि पेपर लीक माफियाओं पर प्रहार किया जायेगा, सबको पाताल से ढूंढ कर जेल के हवाले कर दिया जायेगा .

‘मोदी आपके लिए ही जीता है’

उन्होंने गैस  सिलेंडर को लेकर भी कई बातें कहीं.  पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझेऐसा कहनेवालेकई लोग मिलतेहैंकि मोदी जी बहुत हो गया,
तीसरी बार आ गए हो.  आपनेतो गैस का चूल्हा घर-घर पहुंचा दिया.  उज्ज्वला गैस दे दिया.  अब तो आराम करो.  लेकिन मोदी ऐसे
बैठने के लिए पैदा नहीं हुआ है,  वह तो आपके लिए ही जीता है. ‘

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : रांची में PM मोदी का रोड शो, कई इलाकों को किया गया No Flying Zone घोषित