शेयर मार्केट ने दो दिनों में निवेशकों को बचाया, तीन दिनों में अडाणी को डुबोया
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट के चढ़ाव और फिर चुनाव परिणाम के बाद शेयर मार्केट में हाहाकार को लेकर भाजपा को दोषी ठहराया। उनका आरोप था कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयानों के कारण ही शेयर मार्केट की यह दुर्दशा हुई जिसके कारण निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूब गये। राहुल गांधी का मानना है कि भाजपा के इन शीर्ष नेताओं के बयानों की वजह से ही निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया और उनके पैसे डूब गये। उन्होंने इसे शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए इसकी जेपीसी से जांच कराने की मांग की। इतना ही नहीं, उन्होंने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि उसने सिर्फ एक व्यक्ति अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए यह खेल खेला।
देश और जनता के लिए मुद्दे उठाना सही है। इसके लिए हर नेता की सराहना की जानी चाहिए। लेकिन सिर्फ सच्चाई ही सामने आये वह ज्यादा बेहतर है। राहुल गांधी जिस समय यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस समय तक दो खबरें ‘मार्केट’ में आ चुकी थी। उन खबरों को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने अपडेट नहीं किया। उनमें एक खबर शाम तक आयी थी जबकि दूसरी खबर तो दोपहर तक ही आ चुकी थी।
पहली खबर है, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आई गिरावट के बाद शेयर बाजार उबर चुका था। गुरुवार को निवेशकों की पूंजी में 13.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ था जबकि दो दिनों में निवेशकों को यह लाख 21 लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका था। शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप दो दिनों में 21,05,298.11 करोड़ रुपये बढ़ कर 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) हो गया है।
दूसरी खबर उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। खबर है कि शेयर बाजार की हलचल से गौतम अडाणी को बड़ा झटका लगा है। इस झटके में वह दुनिया के सबसे रईस कारोबारियों की सूची में 11वें स्थान से फिसल कर 14वें स्थान पर जा पहुंचे। इस उतार-चढ़ाव के कारण भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी ने 3 दिन में ही 8 अरब डॉलर की सम्पत्ति गंवा दी। गौतम अडाणी के रईसों की सूची में फिसलने के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी इस सूची में 11वें स्थान पर आ गये। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने गुरुवार को ही यह सूची जारी की थी। जो कि खबरों में दोपहर तक ही आ गयी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: भाजपा झारखंड को मणिपुर बना देगी, कल्पना सोरेन के ट्वीट से मचा बवाल