देश के कई राज्यों में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा है। इस अभियान के दौरान बिहार से एक डराने वाली खबर आ रही है। बिहार में फाइलेरिया की दवा खाने केबाद सैकड़ों बच्चों के बीमार होने की खबर है। इनमें सबसे ज्यादा कैमूर में 150 से ज्यादा बच्चे बीमार हुए हैं। मोतिहारी में 30, जहानाबाद में 19, भागलपुर 30, मुंगेर 35 के साथ सीतामढ़ी, वैशाली और गोपालगंज में कई बच्चों के बीमार होने की खबर है। सभी जिलों से जो खबर आ रही है कि उसमें बताया जा रहा है कि दवा खाने के बाद बच्चों में पेट दर्द, उल्टी और सांस लेने की भी परेशानी की बात कही जा रही है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मिथिलेश ठाकुर ने हेमंत सोरेन को बताया गरीबों-वंचितों का मसीहा