गुरुवार को Hemant Soren को ED ने विशेष अदलात में पेश किया जिसके बाद PMLA कोर्ट ने ED को हेमंत सोरेन को एक दिन की Judicial Custody में भेजा गया है और अब हेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट से सीधे रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया जायेगा. कल फिर एक बार ED रिमांड के लिए कोर्ट के सामने समय मांगेगी. बता दें की ED ने 10 दिनों की रिमांड के लिए कोर्ट के सामने प्रस्ताव रखा था.
इसे भी पढें: Ranchi Airport पर कुछ देर में आयेंगे 2 Chartered Plane, विधायकों को हैदराबाद ले जाने की है तैयारी !