Hemant Soren released from jail: … ‘अब मैं आपको लेकर जाऊंगा…’ पिता से मिल भावुक हुए हेमंत सोरेन

Hemant Soren released from jail: झारखंड उच्च न्यायालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को शुक्रवार को जमानत दे दी. वह जेल से बाहर आ गए .

वह(Hemant Soren) जेल से निकलकर सीधा अपने माता-पिता से मिलने पहुंचे. घर पहुँचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनकी माता रूपी सोरेन ने उनका आरती उतार कर स्वागत किया.

 

 

माता -पिता से आशीर्वाद लेने के बाद हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने मीडिया से बात की. उन्होंने  कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा गया था. मुझे झूठे और मनगढ़ंत आरोपों में उनको 5 महीने तक जेल में बंद रखा गया, उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट ने आज न्याय किया है और 5 महीने बाद जेल से बाहर आया हूं. मैं इतने दिनों तक जेल में रहा, यह झारखंड के भाई-बहनों के लिए चिंता की बात है. आज पूरा देश जानता है कि मैं(Hemant Soren) क्यों जेल में था.

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: हेमंत सोरेन को जमानत देते हुए High Court ने क्या कहा, पढ़िये पूरी Bail Order