Hemant Soren Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका लगा है। झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के आर्मी जमीन खरीद-बिक्री में हुए घोटाले में प्रवर्तन निदेशाल द्वारा की गयी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन से कहा कि पहले आप हाई कोर्ट जायें।
बता दें कि कि जमीन घोटाला मामले में ED द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में हेमंत सोरेन के वकील से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ हेमंत सोरेने की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Champai Soren की ताजपोशी आज, झारखंड के नए सीएम के रूप में लेंगे शपथ
Hemant Soren Supreme Court Hemant Soren