Hemant Soren ED: जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ होनी है। पूछताछ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी व रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा है। पत्र में सीएम से पूछताछ कर दौरान विधि-व्यवस्था न बिगड़े, इस बात का जिक्र किया है.
ईडी का पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा सीएम हाउस और ईडी के रांची जोनल ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही ईडी के जो अफसर सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि ईडी को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
ईडी के अधिकारियों को दोपहर 12 बजे पहुंचना है सीएम हाउस
मुख्यमंत्री ने जमीन घोटाले में ईडी को पूछताछ के लिए आठवें समन के बाद 20 जनवरी की तारीख दी थी। ईडी के अधिकारी शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद आवास में ही सीएम से पूछताछ होगी। ईडी ने पूरे मामले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र भेजा था। यहां बता दें कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को आठ बार समन भेजा था। लेकिन हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं होरहे थे। इसके बाद ईडी ने पत्र लिखकर स्थान और तारीख बताने को कहा था।
ये भी पढ़ें: 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद, आदेश न मानने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना
Hemant Soren ED