Hemant Soren ED: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के घर से रात 11 बजे निकली ED की टीम, दस्तावेज, मुख्यमंत्री की गाड़ी और ड्राइवर भी ले गई साथ

Hemant Soren ED: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को पहुंची ईडी की टीम देर रात लगभग 11 निकली। टीम साथ में मुख्यमंत्री की कार और उनके ड्राइवर को साथ में ले गई। ED (प्रवर्तन निदेशालय) सुबह नौ बजे ईडी के अधिकारियों ने डेरा डाल लिया था।

Hemant Soren ED

वहां सुबह से लेकर लेकर देर रात तक अधिकारी रहे और धनशोधन के मामले में जानकारी जुटा रहे थे। बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

Hemant Soren ED

जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने दसवां नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंचे। आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी, ताकि कोई भी अंदर न जा सकें। आवास के अंदर ईडी के अधिकारी देर रात तक रहे और जांच करते रहे।

ये भी पढ़ें: कहां हैं झारखंड के CM Hemant Soren? ED ने बिछाया जाल! रांची से दिल्ली तक गहमागहमी

ये भी पढ़ें: 31 जनवरी को 1 बजे सीएम ने ED को आवास पर बुलाया है, मीडिया उसके बाद अपना-अपना अनुमान लगाये- सुप्रियो भट्टाचार्य (VIDEO)

Hemant Soren ED