Hemant Soren ED: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को पहुंची ईडी की टीम देर रात लगभग 11 निकली। टीम साथ में मुख्यमंत्री की कार और उनके ड्राइवर को साथ में ले गई। ED (प्रवर्तन निदेशालय) सुबह नौ बजे ईडी के अधिकारियों ने डेरा डाल लिया था।
वहां सुबह से लेकर लेकर देर रात तक अधिकारी रहे और धनशोधन के मामले में जानकारी जुटा रहे थे। बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।
जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने दसवां नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंचे। आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी, ताकि कोई भी अंदर न जा सकें। आवास के अंदर ईडी के अधिकारी देर रात तक रहे और जांच करते रहे।
ये भी पढ़ें: कहां हैं झारखंड के CM Hemant Soren? ED ने बिछाया जाल! रांची से दिल्ली तक गहमागहमी
Hemant Soren ED