Hazaribagh News: पुलिस और टीपीसी में भीषण मुठभेड़, दोनों ओर से चली अंधाधुंध गोली

Hazaribagh News: Hazaribagh जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंगों पंचायत में चरका पत्थर और गुड़कुवा के बीच पुलिस और टीएसपीसी नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सर्च अभियान में निकली पुलिस को आता देख उग्रवादी ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से गोली चलने लगी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इस एनकाउंटर के बाद उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है. पुलिस (Hazaribagh)  को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई.

घटना के बाद पूरे जंगल को पुलिस ने घेर लिया है. उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ उग्रवादियों को गोली भी लगने की खबर है. अब घायल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है.(Hazaribagh)

ये भी पढ़ें : Jharkhand Rajya Sabha Election 2024: हरिहर महापात्रा की एंट्री से मंडरा रहा क्रॉस वोटिंग का साया! क्या हो सकता है बड़ा खेला?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *