इधर झारखंड में राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम अपने सहयोगियों के यहां मिले अथाह धन का जवाब देने के लिए ईडी के दफ्तर में मौजूद है। ऐसी ही खबर असम की राजधानी गुवाहाटी से भी आ रही है। गुवाहाटी से बड़ी खबर है कि यहां एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से राज्य की विजिलेंस एवं एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी में टीम को इंजीनियर के घर से काफी मात्रा में नोटों के बंडल मिले हैं। हेंगराबाड़ी स्थित पीएचई के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से लाखों रुपये बरामद किए हैं।
जिस एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर की तलाशी ली गयी है, उसका नाम जयंत गोस्वामी बताया जा रहा है। असम की डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस एवं एंटी करप्शन की एक टीम ने 79 लाख से ज्यादा रुपए नकद बरामद किए हैं। टीम को जयंत गोस्वामी के घर से कुल 79,87,500 रुपए मिले हैं, जिसे उसने जब्त कर लिया है। दरअसल, टीम ने गोस्वामी को गुवाहाटी के हंगेराबारी के धृति प्रवा होटल में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद उसने यह कार्रवाई की है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, कल किया था भव्य रोड शो