पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, कल किया था भव्य रोड शो

PM Modi filed nomination from Varanasi Lok Sabha seat

वाराणसी में सोमवार को भव्य रोड के आयोजन के बाद मंगलवार को मंगल बेला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। अपना नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन किया। उसके बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर काशी कोतवाल से नामांकन करने की अनुमति दी। प्रधानमंत्री काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के पश्चात नामांकन के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां अपना नामांकन किया। नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे। बता दें कि पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी और पुष्य नक्षत्र शुभ संयोग पर बने योग पर अपना नामांकन किया।

चार लोग बने पीएम मोदी के प्रस्तावक

प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में इस बार 4 प्रस्तावक बनाए गए। प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल हैं। शास्त्री ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का शुभ मुहूर्त निकाला था। बाकी तीनों भाजपा कार्यकर्ता हैं।
प्रस्तावकों के लिए 50 लोगों के नामों की सूची तैयार की गई थी।

नामांकन के वक्त उपस्थित विशिष्ठ जन

पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,  उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साई, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के डिप्टी सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा मौजूद थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: ED दफ्तर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री Alamgir Alam

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *