देश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इन हादसों ने अनगिनत लोगों की जान भी चली जाती है। हर दिन कई लोगों के घायल या गंभीर रूप से घायल होने की खबरें आती रहती है। इन हादसों के शिकार लोगों के लिए बिन बुलाए अतिरिक्त खर्चों का बोझ पड़ जाता है। हादसों को शायद न रोका जा सके, लेकिन इनके शिकार लोगों को कुछ राहत दी जा सकती है, ऐसी ही एक शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा की गयी है। बता दे कि हादसा होने के बाद वित्तीय स्थिति मजबूत न होने से कई लोग अपना इलाज नहीं कर पाते है। सही समय पर इलाज न मिलने से जान तक उन्हें गंवानी पड़ती है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक “कैशलेस उपचार” योजना की घोषणा की है।
क्या है कैशलेस उपचार योजना
केन्द्र सरकार इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए सात दिनों के उपचार के लिए 1.5 लाख रुपये तक का खर्च वहन करेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि अगर दुर्घटना के बारे में 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचित किया जाता है तो सरकार उपचार का खर्चा उठाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने हिट-एंड-रन मामलों में मृतक पीड़ितों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमने एक नयी योजना शुरू की है- कैशलेस उपचार। दुर्घटना होने के तुरंत बाद, 24 घंटे के भीतर, जब पुलिस को सूचना मिलती है, तो हम भर्ती होने वाले मरीज के सात दिनों के उपचार का खर्च या उपचार के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक प्रदान करेंगे। हम हिट-एंड-रन मामलों में मृतक के लिए भी दो लाख रुपये प्रदान करेंगे।”
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: DELHI में INDIA में दरार, कांग्रेस को कोई नहीं पूछ रहा! अखिलेश-ममता आप के सपोर्ट में!