अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 की उम्र में निधन, शांति नोबेल पुरस्कार से थे सम्मानित

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। साल 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का जिमी कार्टर का निधन जॉर्जिया के अपने आवास पर हुआ। जिमी कार्टर मेलानोमा यानी स्किन कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया के सीनेटर और गवर्नर भी रहे थे।

जिमी कार्टर 1976 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड को मात देकर अमेरिका के शीर्ष पद पर पहुंचे थे। जिमी कार्टर ने जेराल्ड फोर्ड को हरा दिया। जिमी कार्टर ने 1978 में ऐतिहासिक कैंप डेविड समझौते में अहम भूमिका निभायी। कैंप डेविड समझौते के कारण ही मध्य-पूर्व में शांति स्थापित हो सकी। जिमी कार्टर अमेरिका में गवर्नर और राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिकी नौसेना में भी रहे। जिमी कार्टर के पिता किसान थे। राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद 1982 में ‘कार्टर सेंटर’ की स्थापना की।

जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक जताते हुए कहा है कि मेरे देश और दुनिया ने असाधारण नेता खो दिया। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जिमी कार्टर ने राष्ट्रपति के तौर पर जिस समय जिन चुनौतियों का सामना किया, वो देश के लिए महत्वपूर्ण वक्त था। ट्रंप ने कहा है कि जिमी कार्टर ने अमेरिका के लोगों के जीवन को बेहतर बनाया। हम उनके आभारी हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चांडिल डैम बना पिकनिक और मनोरंजन के लिए पर्यटकों की पहली पसंद, पहुंच रहे रोजाना 10,000 से ज्यादा पिकनिक प्रेमी