दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren, कहा- मैं निजी काम के लिए आया हूं

Champai Soren Delhi

Champai Soren Delhi: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा, “मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं.’ बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं.

जब मीडिया ने चंपई सोरेन से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ‘आप लोग जैसे हमको सवाल करते जा रहे हैं, उसमें हम क्या कहेंगे. हमने बोल दिया है कि हम निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.’

क्या कोलकाता में आपकी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात हुई? इस सवाल का जवाब देते हुए चंपनई सोरेन ने कहा, ‘हमारी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है. मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं. बाद में आप लोगों को बताएंगे.’

सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की. आज सुबह की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी. ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भवन निर्माण में पांच बच्चे कर रहे थे मजदूरी, साहिबगंज उपायुक्त ने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Champai Soren Delhi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *