Champai Soren Joining BJP: सरायकेला में Champai Soren के आवास और कार्यालय से हटा JMM का झंडा, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ के प्रोफाइल से भी JMM गायब

Champai Soren Joining BJP

Champai Soren Joining BJP: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren के सरायकेला स्थित आवास और कार्यालय से JMM का झंडा हटा दिया गया है. यह सब तब हो रहा है जब चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज है. इशारा साफ है कि राजनीति में बड़ा उलटफेर होना अब तय माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार चम्पाई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. वह भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है. साथ ही झामुमो से उनका संपर्क कट गया है.

Champai Soren के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ के प्रोफाइल से भी JMM गायब

आपको बता दें की जेएमएम नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा, “मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं.’ बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं.जब मीडिया ने चंपई सोरेन से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ‘आप लोग जैसे हमको सवाल करते जा रहे हैं, उसमें हम क्या कहेंगे. हमने बोल दिया है कि हम निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.’

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *