सूत्रों से मिली ख़बरों के मुताबिक झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) तीन जेएमएम विधायकों समेत आज दोपहर 3 बजे दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बीजेपी जॉइन करने के कयास फिर लगाये जाने लगे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर के मुताबिक कोलकाता से असम होते हुए दिल्ली पहुंचने की बात बताई जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद राज्य में सियासी अटकलें तेज हो गई थीं । शुक्रवार से इसको लेकर राज्य में कयास का दौर शुरू हो गया है। इस पर पूर्व सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी थी । एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में यह अटकलें लगाई जा रही है कि चंपई सोरेन आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण आज, पूरे बिहार में 545 सेंटर पर 2.5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
Champai Soren BJP