Ranchi की सड़कों पर घूम रहा एक विदेशी शख्स, कर रहा अजीबो- गरीब हरकतें

Ranchi : राजधानी रांची में एक विदेशी शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यह शख्स भारत-इंग्लैंड का मैच देखने आया था, पर यहां फ्लाइट छूट जाने के चलते लटक गया और इधर-उधर भटक रहा है। वो जिस कदर हरकतें कर रहा है, उसे देख लोगों का कहना था कि वो नशे में है। लोगों ने इस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस शख्स के बारे में पता कर रही है। उसके पास से पासपोर्ट भी मिला है।

 

इसे भी पढें: चम्पाई कैबिनेट में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर