Bihar Nalanda Firing: शादी ब्याह के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग की घटना को रोकने के लिए सरकार के द्वारा सख्त कानून बनाया गया ताकि हर्ष फायरिंग में हो रही घटना को रोका जा सके। बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावां डीह गांव की है जहां देर रात हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल धनावां डीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से चलकर सरमेरा के धनावां डीह गांव आई थी।समधी मिलन के वक्त लोग अपनी छत पर से समधी मिलन को लोग देख रहे थे। जिसमे करीना कुमारी अपने परिवार के साथ छत पर से समधी मिलना का नजारा देख रही थी। समधी मिलन के दौरान शराती पक्ष के तरफ से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की जा रही थी। तभी एक गोली छत पर खड़ी करीना कुमारी को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया की जिस वक्त गोली लगी थी।देखते ही देखते शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हर तरफ रोने बिलखने की चीत्कार गूंजने लगा।फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जुट गई है।
ये भी पढ़ें: Ranchi की सड़कों पर घूम रहा एक विदेशी शख्स, कर रहा अजीबो- गरीब हरकतें- VIDEO VIRAL