मकर संक्रांति और महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, भक्तों का लगा तांता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Prayagraj Kumbh Mela 2025

Prayagraj Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. आज पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) किया जाएगा. ऐसे में आज नागा साधुओं के अखाड़े अमृत स्नान करेंगे. सबसे पहले नागा साधुओं के 13 अखाड़े अमृत स्नान करते हैं. इस बार महाकुंभ न सिर्फ भारतीय श्रद्धालुओं के लिए बल्कि विदेशी पर्यटकों और भक्तों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान 6 शाही स्नान और 3 अमृत स्नान किए जाएंगे. जिसमें पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन होगा. वहीं दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और तीसरा अमृत स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा.

अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत-महंत और महामंडलेश्वर ने अमृत स्नान किया. यह नागा साधु हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भस्म-भभूत, घोड़े-ऊंट और रथ की सवारी करते दिखे. हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए 2000 नागा साधु संगम पहुंचे और डुबकी लगाई. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का भी स्नान जारी किया गया है. यह व्यवस्था मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए जारी की गई.

ये भी पढ़ें: 8987790601 whatsapp नंबर याद रखें, वाहन चेकिंग में रांची ट्रैफिक पुलिस करे परेशान, तो आयेगा बड़े काम

Prayagraj Kumbh Mela 2025