‘बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा रहता है’ टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत पर भारतीय फैन्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया

रविवार को चैम्प्यिन्स ट्रॉफी के दुबई में खेले गये महामुकाबले में चाहे भारत हो या पाकिस्तान मैच के दौरान गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में यह सन्नाटा पसर गया। रविवार को पाकिस्तान ने कोहली का जो विराट रूप देखा, उसके बाद उसकी हालत का अंदाजा उनकी हताश प्रतिक्रियाओं से लगाया जा सकता है। लेकिन उससे पहले भारत की विराट जीत पर भारतीय फैन्स ने जो प्रतिक्रियाएं दी हैं, उसे भी पढ़ लेने चाहिए।

 

भारत की जीत पर एक भारतीय फैन्स ने कुछ ज्यादा ही उत्साहित होकर सोशल मीडिया पर लिख दिया- “खेल का मैदान हो या जंग का मैदान बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा”. पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी गई है.”

पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तानियों के दिल में क्या चल रहा है

मोहम्मद इकबाल नामक एक शख्स ने कहा- ‘टीम में सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे। इसीलिए हम आज हार गए हैं।’

लाहौर में रहने वाले मुबारिक नाम व्यक्ति का कहना हैं, ‘टीम में अपनी-अपनी टशनबाजियां हैं। इसी कारण ये हारते हैं।’

मोहम्मद अहद नामक एक छात्र ने कहा- पाकिस्तान की ओर से सभी आपस में मिलकर नहीं खेले, यदि मिलकर खेलते तो हम जीत सकते थे। अगली बार हमारी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इंडिया जीत गया। यह भी हमारे लिए खुशी की बात है। एक टीम को जीतना ही था। मुझे लगता है कि पहले बॉलिंग करना चाहिए थी।

स्थानीय बिजनेसमैन जुल्फिकार अली ने कहा- मैं समझता हूं कि पाकिस्तान हारे या इंडिया जीते। यह उतना मैटर नहीं करता है। मुझे लगता है कि दोनों ने आपस में मैच खेला यही बड़ी बात है। दोनों टीमों ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई। अगर पाकिस्तान के बॉलर्स चाहते तो कोहली का शतक नहीं होता। वे वाइड भी डाल सकते थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया

सीनियर जर्नलिस्ट मंसूर बुखारी ने कहा- मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने की गलती कर दी है। इस मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम अक्सर मैच हार जाती है। हम टॉस के फैसले से ही मैच हार गए। पाकिस्तान ने स्कोर भी कम बनाया था। इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर विराट कोहली ने।

लाहौर के स्थानीय निवासी जाहिद बोले- हमारे लड़के नए थे। हमारे बैटिंग ऑर्डर में भी खामियां हैं। पता नहीं क्या होता है कि इंडिया से हार जाते हैं। यह खेल है, इसमें हार जीत होती रहती है। हम यह चाह रहे थे कि कम से कम इंडिया से जीत जाएं। अक्सर हमारा बैटिंग ऑर्डर फेल हो जाता है। इस मैच में फील्डिंग भी खराब रही है। हमारे बॉलर्स ने भी उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। इंडिया के खिलाफ कम से कम 350 रन तो बनाने थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: Patna में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो के टक्कर में 7 की दर्दनाक मौत