Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में आज से होगी कंपकपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा

jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather forecast today,jharkhand weather alert,jharkhand weather update,jharkhand weather forecast,jharkhand news,news jharkhand,jharkhand mausam khabar,dhanbad weather,jharkhand ka mausam,mausam vibhag jharkhand,ranchi weather today,jharkhand vedar news,mausam ki jankari jharkhand,ranchi weather,jharkhand weather report,jharkhand weather news today,jharkhand,jharkhand cold weather, झारखंड, झारखंड का मौसम, झारखंड में ठंड

Jharkhand Weather:बीते 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची में अच्छी खासी कंकनी देखी गई. दोपहर में कर्कश धूप रही, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया. यही हाल अन्य जिलों का भी रहा. शनिवार की बात करें तो आज भी मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. आज भी आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और जबरदस्त ठंड पड़ेगी.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में जो हवा चल रही है, वह उत्तर-पश्चिम से आ रही है. यानी सीधे हिमालय से हवा आ रही है. ऐसे में हवा सर्द होगी और लगने पर काफी कंकनी महसूस होगी. मौसम का ऐसा हाल फिलहाल आने वाले दो दिन तक ऐसे ही बना रहेगा. इस वजह से शीतलहर भी चल रही है.

इन जिलों में आज शाम को रहेगी भीषण ठंड
मौसम केंद्र के अनुसार, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, सिमडेगा, रांची, गुमला व लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री तक जा सकता है. यानी, यहां पर लोगों को खासतौर पर शाम के वक्त काफी सतर्क रहने की जरूरत है. शाम के वक्त जबरदस्त शीतलहर चलेगी. वहीं, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

जिलों का संभावित तापमान
प्रदेश में संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 24 व न्यूनतम 10 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 26 व न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Jharkhand Weather