चैम्पियन्स ट्रॉफी में पहले ही बाहर हो चुकी इंगलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के आगे जीत परोसकर दे दी है। इंगलैंड के बल्लेबाजों ने एक के बाद एक आत्मसमर्पण करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर इस मैच में कोई अनहोनी न हो तो दक्षिण अफ्रीका की जीत तय है और इस जीत के साथ वह ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच जायेगी। इस मैच के बाद अब रविवार को भारत और न्यूजीलैंड का ग्रुप मैच ही शेष है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें भिड़ने वाली हैं। अब जब की यह लगभग तय है कि दक्षिण अफ्रीका ही ग्रुप बी से शीर्ष पर रहेगा उस लिहाज से उसका सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप ए से दूसरे नम्बर पर रहने वाली टीम से ही होगा। भले ही न्यूजीलैंड ग्रुप ए में अभी शीर्ष पर है, लेकिन भारत के मुकाबले के बाद ही यह हो पायेगा कि टॉप पर कौन रहेगा। यानी दुबई में रविवार को होने वाले मैच का इन्तजार करना पड़ेगा।
आज के मैच की बात करें तो कराची में खेले जा रहे मैच में इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इस निर्णय को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इंगलैंड की पूरी टीम 38.2 ओवरों में 179 रन बनाकर आउट हो गयी। इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 37 रन जो रूट ने बनाये। जोफ्रा आर्चर ने 25 और बेन डकेट ने 24 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जॉनसन और वियान मुल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया। 2 विकेट केशव महाराज ने लिये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राहुल मुर्मू, संजीव कुमार महामंत्री