Electoral Bond: टॉप चंदा देने वाले और टॉप चंदा लेने वालों का पूरा ब्योरा, जानिए पूरा खेल

electoral bond

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और उसे भुनाने वाले का नाम और पैसे की जानकारी चुनाव आयोग को दे दिया था। अब चुनाव आयोग ने सभी चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों की सूची जारी कर दी है। गौरतलब है कि कुल 22, 271 बॉन्ड खरीदे गए थे। हालांकि, इस सूची में किसने-किसको चंदा दिया यह पता नहीं चल रहा है। दोनों लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों और इन्हें भुनाने वालों के तो नाम हैं लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि पैसा किस पार्टी को दिया। आइए जानते हैं टॉप 10 चंदा देने वाले और टॉप चंदा लेने वालों की पूरी लिस्ट। 1,334 कंपनियों और लोगों ने 5 साल में 16,518 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं।

टॉप 10 चंदा देने वाले

कंपनी चंदा (करोड़ रुपये में)
फ्यूचर गेमिंग 1,368
मेघा इंजीनियरिंग 980
क्विक सप्लाई चेन 410
वेदांता लि 400
हल्दिया एनर्जी 377
भारती ग्रुप 247
एस्सेल माइनिंग 224
प. यूपी पावर कॉर्पोरेशन 220
केवेनटर फूड पार्क 194
मदनलाल लि. 185

टॉप 10 चंदा लेने वाले

पार्टी चंदा (करोड़ रुपये में)
बीजेपी 6,060
TMC 1,609
कांग्रेस 1,421
बीआरएस 1,214
बीजेडी 775
डीएमके 639
YSR कांग्रेस 337
TDP 218
शिवसेना 158
आरजेडी 72.50

किस पार्टी को कितने करोड़ के कितने बॉन्ड

पार्टी 1 करोड़ वाले बॉन्ड 10 लाख 1 लाख 10 हजार 1 हजार कुल
बीजेपी 5854 1994 706 48 31 8,633
TMC 1467 1354 410 30 14 3,305
कांग्रेस 1318 958 800 65 5 3,146
BRS 1181 310 267 39 9 1,806
बीजेडी 766 95 860

इसे भी पढें: YouTuber Manish Kashyap लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, Tejashwi Yadav को खुली चुनौती, कहा- तेजस्वी से 4 गुना ज्यादा रोजगार मैं दूंगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *