YouTuber Manish Kashyap लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, Tejashwi Yadav को खुली चुनौती, कहा- तेजस्वी से 4 गुना ज्यादा रोजगार मैं दूंगा

Youtuber Manish Kashyap Politics

YouTuber Manish Kashyap Politics: YouTuber Manish Kashyap ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो बिहार के विकास की बात करेंगे और तेजस्वी यादव को गले लगाने के लिए तैयार हैं. चुनाव लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. वो किसी भी गठबंधन के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्हें चुनाव की तैयारी करने की जरूरत नहीं है, वो बिहार की जनता और सभी समस्यों से अवगत हैं. तैयारी करने की जरूरत उन्हें पड़ती है, जिनके पास जानकारी नहीं होती. वो बिहार के बेटे हैं, उन्हें सिर्फ आशीर्वाद की जरूरत है.

मनीष कश्यप ने कहा, ‘बिहार के लोगों को अंदर और बाहर के लोगों ने जमकर ठगा और नेताओं ने बर्बाद कर दिया है. अब बिहार की बर्बादी की कहनी काले अक्षरों में प्रिंट होकर नहीं आएगी. सिर्फ बिहार की खुशहाली की कहनी आएगी’.

‘हम कमर कस चुके हैं, ये चुनाव लड़ेंगे और जीतेगें भी. बिहार के लिए सदन में जाकर आवाज भी उठाएंगे. हम बिहारी हैं और हर चीज संघर्ष के जरिए ही हासिल करते हैं, 20 सालों तक दशरथ मांझी ने भी पहाड़ को खोदते गए. तब जाकर वो रास्ता बना पाए’.

यूट्यूबर ने कहा कि ये 2024 का चुनाव है, जिन लोगों ने उम्मीद लगाई थी, उन्होंने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब लोगों को नई उम्मीद जागी है कि अगर मनीष कश्यप जैसे यूथ आएगा तो कुछ बिहार का भला होगा. पिछले 75 सालों से बिहार के लोगों को ठगा जा रहा है.

पत्रकारों को चुनाव के मैदान पर उतरना चाहिए क्योंकि बिहार के बारे में पत्रकारों से ज्यादा कोई नेता भी नहीं जानता. ब्लॉक, कलेक्ट्रेट, कचहरी, जिला शिक्षा पद के अधिकारी के कार्यलय में क्या होता है सबको पता है. मनरेगा, अस्पताल, PWD के घोटाले भी पत्रकारों से छुपे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक Amba Prasad सहित उनके पिता और भाई को ED ने भेजा समन

Youtuber Manish Kashyap Politics

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *