Election Commission का बड़ा एक्शन: हटाये गये देवघर एसपी, राज्य सरकार से आयोग ने मांगा पैनल

peter dungdung, deoghar sp

झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर के एसपी पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक देवघर एसपी को हटाये जाने का आदेश सरकार को भेज दिया गया है। वहीं नये एसपी के लिए राज्य सरकार से पैनल मांगा है। नये एसपी पर निर्वाचन आयोग ही मुहर लगायेगा.

बताया जा रहा है कि तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है। एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोप देवघर एसपी पर हैं। इन शिकायतों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए देवघर एसपी को पद से हटा दिया है।