झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, ग्रामीण विकास विभाग में फाइलों को खंगाल रही ED

रांची: बीते 2 दिनों से राजधानी रांची में चली रही ED की रेड में बहुत कुछ सामने आता दिख रहा है. पहले तो झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के नौकर के घर से लगभग 40 करोड़ रूपए कैश बरामद हुए. अगले दिन रांची के 9 अन्य ठिकानों पर रेड चली. अब बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे ED की टीम झारखंड मंत्रालय पहुंची है और वहां ग्रामीण विकास विभाग के कार्यलय में फाइलों को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहाँगीर आलम को ED हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद ही ED ने सीधे झारखंड मंत्रालय में छापेमारी की है. अब इस पूरे मामले में मंत्री आलमगीर आलम भी साफ़ तौर पर घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार उन्हें भी ED बहुत जल्द समन जारी कर सकती है.

खबर अपडेट हो रही है…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *