Badal Hafizul ED Summons: मंत्री Badal Patralekh और Hafizul Hasan को ED ने भेजा समन

Badal Hafizul ED Summons

Badal Hafizul ED Summons: झारखंड सरकार के दो मंत्री को ED ने भेजा समन. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को भी ED ने समन भेजा है. ED मंत्रियों से पूछताछ के लिए 25 मई को रांची स्थित ED दफ्तर बुलाया है. बता दें कि इससे पहले टेंडर कमीशन मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद 14 और 15 मई को लंबी पूछताछ के बाद 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ED के लपेटे में झारखंड के  दो मंत्री और मंत्री आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: छपरा बवाल मामले में Lalu Yadav की बेटी Rohini Acharya के खिलाफ FIR, लगाईं गईं कई गंभीर धाराएं

Badal Hafizul ED Summons