ED Raids in Ranchi : जमीन घोटाले मामले में शुक्रवार को रांची के जमीन कारोबारी कमलेश के कांके रोड और चेशायर होम स्थित कमलेश के ठिकानों पर ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. इस रेड में कारोबारी के घर से 100 कारतूस और एक करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं. पूरा मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है.
ईडी ने कांके रोड के एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट सहित कुछ अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी (ED Raids in Ranchi) शुरू की . पिछले 10 सालों के दौरान कमलेश कुमार ने जमीन के कागजातों में हेर फेर कर करोड़ों की संपत्ति जमा की है. रांची जमीन घोटाले में गिरफ्तार कई आरोपियों के द्वारा कमलेश कुमार को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां ईडी को दी गई थी. कमलेश कुमार रांची के एक स्थानीय अखबार में फोटोग्राफर का काम किया करता था. धीरे-धीरे वह जमीन के धंधे से जुड़ा.
रांची में जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ED की रेड, घर से 100 कारतूस और एक करोड़ कैश बरामद#ranchied #EDnews #EDnewsJharkhand #EDnewsupdate #samacharplus pic.twitter.com/d06iIOIqYE
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) June 21, 2024
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Bihar: वर्दी की आड़ में तीन सिपाही मिलकर चला रहे थे छिनतई और ठगी का गिरोह, तीनों गिरफ्तार, कई सामान भी बरामद