ED Attack West Bengal : पश्चिम बंगाल में रेड डालने गई ED टीम पर सैकड़ों लोगों ने किया हमला, वाहनों में की तोड़फोड़, दो घायल

ED Attack West Bengal, ED Attack, ED Attack West Bengal News

ED Attack West Bengal : पश्चिम बंगाल के संदेशखली में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर हमला किया गया. टीम कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के घर छापेमारी करने गई थी. बताया जा रहा है कि जब ईडी की टीम रेड डालने आई तो करीब 200 से अधिक ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और उनकी गाड़ियां तोड़ दीं. वहीं, राशन घोटाला मामले में ईडी ने बनगांव में पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर भी छापेमारी की.

वाहनों में भी तोड़फोड़ की
ईडी की टीम पर तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास के पास हमला किया गया. इस दौरान 200 से अधिक लोगों ने टीम के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया. भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

क्या है राशन वितरण घोटाला?
कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के छापे महीनों से चल रहे हैं. ईडी ने पहले खुलासा किया था कि पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) राशन का लगभग 30 प्रतिशत बाजार में भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav आज भी नहीं होंगे ED के सामने हाजिर! लैंड फॉर जॉब मामले में तीसरी बार भेजा गया है समन

ED Attack West Bengal