Palamu Murder: पलामू में डबल मर्डर, दिनदहाड़े घर में घुसकर अपराधियों ने बरसाई गोलियां

palamu murder, palamu crime, palamu double murder, पलामू में डबल मर्डर

Palamu Murder: एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पलामू. जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर दो लोगो को मारी गोली. घटना स्थल पर हीं दोनो की हुई मौत.

मृतक की पहचान राजमोहन पोलू एवं एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. यह घटना बुधवार दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, चैनपुर इंस्पेक्टर जीतराम महली समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन भी मौके पर पहुंच गई हैं. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या मामले में राजमोहन को हुई थी 10 साल की सजा

राजमोहन ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी दौरान उसने एक पशु को भी गोली मार दी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में खूब हंगामा हुआ था. पूरे मामले में पुलिस अनुसंधान में राजमोहन पोलू के खिलाफ सबूत मिले थे. कोर्ट ने पूरे मामले में राजमोहन पोलू को दोषी करार देते हुये 10 वर्ष की सजा सुनाई थी.

कुछ दिनों पहले ही राजमोहन पोलू जेल से बाहर निकाला था और चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपने घर में रह रहा था. बुधवार की दोपहर अचानक कुछ अपराधी घर में दाखिल हुए और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये.