हजारीबाग शहर के चारों तरफ में ड्यूक मिशन के लगभग 100 एकड़ से अधिक जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है। ड्यूक मिशन की जमीन पर अब तक कई आलीशान मकान और दुकान बना दिए गए हैं। पूर्व के डीसी रवि शंकर शुक्ला के द्वारा ड्यूक मिशन संस्थान की जमीन की जांच कर एसीबी और सीआईडी के माध्यम से कार्रवाई की गई थी। डीसी रवि शंकर शुक्ला के तबादला होने के बाद लगातार भू माफिया उसे जमीन की खरीद बिक्री शुरू कर दी जिसके बाद कुछ भूमाफिया जमीन पर जेसीबी लेकर पहुंच गए और कब्जा करने लगे जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एडिशनल कलेक्टर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कब्जा कर रहे जमीन पर तत्काल रोक लगाई। उन्होंने कहा कि ड्यूक मिशन की जमीन की जांच सीआईडी और ईसीबी के माध्यम से की जा रही है। तत्काल खरीद बिक्री पर रोक लगाई गई है जल्द ही बड़ी कार्रवाई भूमाफियाओं के खिलाफ की जाएगी।
हजारीबाग से सुबोध कुमार की रपोर्ट
इसे भी पढें: महागठबंधन से जमशेदपुर प्रत्याशी समीर मोहंती के दबंगई के हैं कई किस्से, जानिए कैसा रहा है अबतक का राजनीतिक जीवन