Dheeraj Sahu ED Jharkhand: कांग्रेस सांसद धीरज साहू से 11 फरवरी को ED फिर करेगी पूछताछ, दिल्ली के सीएम आवास से जब्त कार का कनेक्शन खंगालेगी एजेंसी

Jharkhand ED News

Dheeraj Sahu ED Jharkhand: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू शनिवार (10 फरवरी) ईडी के समक्ष पेश हुए. ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. धीरज साहू सुबह करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे. धीरज साहू से हेमंत सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गयी एक लग्जरी कार के संबंध में पूछताछ कर, उनका बयान दर्ज करना चाहती है. कहा जा रहा है कि ईडी, धीरज साहू और हेमंत सोरेन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. 11 फरवरी को भी उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने हेमंत सोरेन मामले में अपनी कार्रवाई तेज की, पिंटू पहुंचे कार्यालय तो भानु को ईडी ले गया बड़गाईं

Dheeraj Sahu ED Jharkhand