Dhanbad News: धनबाद में CISF की बहाली के लिए हो रही शारीरिक परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की मौत

Dhanbad News

Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला में एक बार फिर सीआईएसएफ की शारीरिक परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई. मृतक की पहचान डाल्टनगंज के कर्म देव कुमार के रूप में हुई है. दौड़ के बाद हुए मेडिकल में उसकी अचानक तबीयक खराब हो गई आननफानन उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले गए.

कर्म देव बीए पार्ट वन का छात्र था और अपने परिवार के पालनपोषण के लिए छात्रों को ट्यूशन भी पढ़ाता था, परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसके कारण घर की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी. उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी हैं वहीं उसके 1 भाई और 2 बहने है. घटना की खबर सुन कर परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है दोनों बहनें सहित माता जी रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं .

घटना के संबंध में कर्म देव के चचेरे भाई ने बताया कि 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी. उन्होंने कहा की यह समय बहुत कम है. उन्होंने सरकार से दौड़ की दूरी कम करने की मांग की है ताकि अभ्यर्थी सही से परीक्षा दे सकें.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Test Match में भारत की हार, 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

Dhanbad News