Dhanbad News: भगतडीह बंद कोलियरी के बंद चानक में युवक गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dhanbad News

Dhanbad News: धनबाद के झरिया स्थित बीसीसीएल के पूर्वी भगतडीह बंद कोलियरी के नौ नंबर चानक में गुरुवार की रात एक युवक गिर गया.  बताया जा रहा है कि बंद चानक का मुहाना खुला रहने के कारण  यह हादसा हुआ.  चानक की गहराई 500 फीट से ज्यादा है. आरोप यह लगाया जा रहा है कि बीसीसीएल की लापरवाही के कारण यह घटना घटी.

उधर 500 फीट से ज्यादा की गहराई  और अधिक कार्बन डाइऑक्साइड गैस  की वजह से रेस्क्यू टीम की परेशानी बढ़ गयी है.  BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कोल इंडिया चेयरमैन और धनबाद उपायुक्त को फोन पर इस घटना की जानकारी दी.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं ‘डिजिटल अरेस्ट’ फ्रॉड के शिकार? रांची के प्रोफेसर से ठग लिए 1.78 करोड़

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *