PM Modi के जाते ही हो गया Dhanbad DC का तबादला, Madhvi Mishra बनी नई उपायुक्त

Dhanbad DC : पीएम-सीएम के जाते ही आ गया धनबाद डीसी के तबादले का आदेश, पहली मार्च कुछ धनबाद का तापमान पूरे दिन चढ़ा रहा। सुबह प्रधानमंत्री ने धनबाद की धरती पर कदम रखा और शाम होते-होते जिले के उपायुक्त वरुण रंजन के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया। 2015 बैच की आईएएस अधिकारी माधवी मिश्रा जिले की नई उपायुक्त होंगी। धनबाद में वरुण रंजन का कार्यकाल एक साल से भी कम का रहा। अचानक जारी किए गए इस आदेश ने लोगों को अचरज में डाल दिया है।

माधवी मिश्रा वर्तमान में झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जिडको) की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली माधवी मिश्रा के परिवार के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। माधवी मिश्रा ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की है। परिवार में चारों भाई बहन ने देश की सबसे कठिन परीक्षा समझे जाने वाली यूपीएससी में सफलता हासिल की है। इससे पहले माधवी रामगढ़ उपायुक्त समेत हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त का पद संभाल चुकी हैं।

उपायुक्त वरुण रंजन के तबादले के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें शुरू हो गयी हैं, कहा जा रहा है की पीएम के विजिट में लापरवाही के कारण धनबाद डीसी वरुण रंजन को हटाया गया। डीसी साहब ने चीफ सेक्रेटरी के लिए गाड़ी भी नहीं रखी थी। गाड़ी का जुगाड किया तो वो खराब हो गई। डीसी साहब की गलती के कारण चीफ मिनिस्टर भी प्राइम मिनिस्टर को सी ऑफ नहीं कर पाए। हालांकि अभी कहा नहीं जा सकता इस बात में कितनी सचाई हैं।

IAS Varun Ranjan Ex DC Dhanbad