LabelDeoghar:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंच रहे हैं। अपने इस प्रवास के दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने बताया कि जेपी नड्डा शुक्रवार शाम 7:30 बजे देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। आगमन के बाद वे 8:45 बजे प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आगामी चुनावी रणनीतियों और संगठन को मजबूत करने पर केंद्रित रहने की संभावना है।
अगले दिन 6 दिसंबर की सुबह 9 बजे, जेपी नड्डा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 10 बजे वे देवघर में नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान वे गुमला जिला भाजपा कार्यालय का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।