• India
Khunti Crime, Girl Murder Case, Sexual Assault Suspected, Khunti News, Jharkhand Crime, Karra Police, Dead Body Found, Forest Crime, Breaking News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi,  | झारखंड
झारखंड

खूंटी में सनसनी:जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवती का सिर कुचला शव, दुष्कर्म के बाद मर्डर की आशंका

खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में मुरहू–कटमकुकु जंगल से नग्न अवस्था में युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद। सिर कुचला मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका। पुलिस ने कई सबूत जब्त किए, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Label

खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मुरहू–कटमकुकु जंगल में एक अज्ञात युवती का क्षत-विक्षत शव नग्न अवस्था में बरामद किया गया। युवती का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। घटनास्थल की स्थिति से यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर सबूत मिटाने के इरादे से उसकी हत्या की गई।

दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को चला पता

स्थानीय ग्रामीणों को जंगल की ओर से तेज दुर्गंध आने पर शक हुआ। जब वे पास पहुंचे तो सड़क से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में एक युवती का शव पड़ा मिला। शव की हालत बेहद खराब थी और कई जगहों पर सड़न व कीड़े लग चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत कर्रा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

नग्न अवस्था में मिला शव, सिर पूरी तरह कुचला

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती का शव नग्न अवस्था में था और सिर भारी पत्थर से कुचला गया था। जंगली जानवरों ने शव के एक हाथ को भी क्षत-विक्षत कर दिया था। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना चार से पाँच दिन पुरानी है।

घटनास्थल से कई सबूत बरामद

पुलिस ने मौके से कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं, जिनमें शामिल हैं—

  • कुचला हुआ सिर से लगा बड़ा पत्थर

  • मृतका के बाल

  • जबड़े की हड्डी का एक हिस्सा

  • कुछ कपड़े

सभी सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर अपराध का संकेत देता है और दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मृतका की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी मिसिंग रिपोर्ट की तफ्तीश की जा रही है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments