• India
samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Indian Army, Sriganganagar, Rajasthan News, Army Training Accident, Indira Gandhi Canal, Tank Accident, SDRF, Military Exercise, Breaking News | देश/विदेश
देश/विदेश

राजस्थान में मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, इंदिरा गांधी नहर में टैंक डूबने से एक जवान शहीद

राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ। इंदिरा गांधी नहर में आर्मी का टैंक डूबने से एक जवान की मौत हो गई। SDRF और पुलिस ने कई घंटों की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाला।

Label

 

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इंदिरा गांधी नहर में भारतीय सेना का एक टैंक डूब गया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, जब सैनिकों को टैंक के जरिए नहर पार करने का अभ्यास कराया जा रहा था।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के अनुसार, श्रीगंगानगर स्थित इंदिरा गांधी नहर में रोज़ाना की रूटीन ट्रेनिंग एक्सरसाइज चल रही थी। इस दौरान टैंक में दो सैनिक मौजूद थे। जैसे ही टैंक नहर के बीचों-बीच पहुंचा, वह अचानक तेजी से पानी में डूबने लगा।
एक जवान तो किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा जवान टैंक के अंदर ही फंस गया।

कई घंटों की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया शव

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचीं। करीब कई घंटों की मशक्कत के बाद जवान का शव बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को किया जाएगा।

ट्रेनिंग एक्सरसाइज का हिस्सा था अभ्यास

पुलिस ने बताया कि यह एक सामान्य ट्रेनिंग एक्सरसाइज थी जिसमें बख्तरबंद वाहनों (टैंकों) को नहर पार करने का अभ्यास कराया जा रहा था। इसी दौरान टैंक बीच में फंस गया और डूबने लगा।
इस घटना में एक सैनिक की जान चली गई, जबकि दूसरा सुरक्षित निकल आया।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

You can share this post!

Comments

Leave Comments