• India
Chennai Metro, Metro Train Stuck, Chennai News, Metro Tunnel Issue, CMRL Update, Technical Glitch, Chennai Breaking News, India News, Metro Service Disruption, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates ,  | देश/विदेश
देश/विदेश

चेन्नई मेट्रो टनल में ट्रेन फंसी, लाइट बंद होते ही घबराए यात्री

चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन पर बड़ी तकनीकी खराबी, सुरंग में ट्रेन फंसने से यात्री 10 मिनट तक अंधेरे में फंसे रहे। बाद में यात्रियों को ट्रैक पर चलकर हाई कोर्ट स्टेशन तक पहुंचाया गया। CMRL ने जांच शुरू की है।

Label

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह चेन्नई मेट्रो में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ब्लू लाइन की एक मेट्रो ट्रेन अचानक अंडरग्राउंड सुरंग में फंस गई, जिसके बाद यात्रियों को ट्रैक पर उतरकर पैदल चलना पड़ा। यह घटना पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के पास हुई।

अचानक अंधेरा, ट्रेन सुरंग में रुकी

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विम्को नगर की ओर जा रही थी। तभी करीब 500 मीटर पहले अचानक लाइट चली गई और ट्रेन गहरी सुरंग में रुक गई।
कुछ पल के लिए यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। करीब 10 मिनट तक लोग अंधेरे में फंसे रहे।

इसके बाद ट्रेन के अंदर अनाउंसमेंट हुआ कि टेक्निकल खराबी की वजह से ट्रेन आगे नहीं जा सकती। यात्रियों को सुरंग में बने वॉकवे के जरिए नजदीकी हाई कोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पैदल जाना होगा।

स्टाफ ने पहुंचकर कराया रेस्क्यू

चेन्नई मेट्रो रेल के स्टाफ और टेक्निकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित सुरंग के अंदर बने पाथवे से बाहर निकाला। सभी यात्रियों को हाईकोर्ट स्टेशन तक पहुंचाया गया।

टेक्निकल खराबी ने रोकी मेट्रो सर्विस

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने बयान जारी करते हुए बताया कि ब्लू लाइन पर यह रुकावट एक टेक्निकल खराबी की वजह से आई थी।
करीब आधे घंटे बाद गड़बड़ी ठीक की गई और सर्विस को दोबारा बहाल कर दिया गया।

CMRL ने यह भी बताया कि—

  • एयरपोर्ट–विम्को नगर डिपो के बीच ब्लू लाइन पर सर्विस पूरी तरह बहाल है

  • ग्रीन लाइन पर भी सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं

साथ ही, घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए एक इंटरनल असेसमेंट शुरू किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों को रोका जा सके।

You can share this post!

Comments

Leave Comments