Labelजामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये की नकली विदेशी शराब और स्पिरिट जब्त की है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बिहार तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध शराब के बड़े नेटवर्क पर पुलिस ने महत्वपूर्ण प्रहार किया है।
बिहार ले जाई जा रही थी नकली शराब की खेप
सूचना मिली थी कि गोविन्दपुर की ओर से एक वाहन में बड़ी मात्रा में नकली शराब छिपाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह मोड़ होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। शराब की एस्कॉर्टिंग के लिए दो अन्य चार पहिया वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पाण्डेयडीह मोड़ के पास गोविन्दपुर–साहेबगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की।
कुरकुरे की बोरियों के पीछे छिपाकर रखा गया था अवैध माल
जांच के दौरान एक वाहन की तलाशी लेने पर सामने आया कि कुरकुरे की बोरियों के पीछे नकली विदेशी शराब और स्पिरिट छिपाई गई थी। टीम ने मौके पर ही शराब, वाहन और सभी सामग्री को जब्त कर लिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
सभी आरोपित धनबाद जिले के निवासी हैं:
-
दारा सिंह
-
चंदर मंडल
-
मोहम्मद रहीम
-
संतोष पासवान
पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की बिहार में अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये है।