• India
Latehar News, Opium Cultivation, Illegal Farming, Police Action, Drug Trafficking, Barhiatu Police, Jharkhand News, SP Kumar Gaurav, Opium Crop Destroyed, Crime News | झारखंड
झारखंड

लातेहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल नष्ट

लातेहार में एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र में 10 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल नष्ट की। गुरुवे, बघमरी और कोटना सिमर गांवों में छापेमारी, ग्रामीणों को किया गया जागरूक। पिछले साल भी 800 एकड़ फसल नष्ट की गई थी।

Label

Latehar: जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 10 एकड़ में उगाई गई अफीम की खड़ी फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया


बरियातू थाना क्षेत्र में छापेमारी

सूचना थी कि बरियातू थाना क्षेत्र के गुरुवे, बघमरी और कोटना सिमर गांवों में अफीम तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध खेती कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने लगातार अभियान चलाकर हजारों अफीम पौधों को नष्ट किया।

पुलिस के अनुसार, ये सभी फसलें तैयार अवस्था में थीं और तस्करी के लिए काटी जाने वाली थीं।


ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती के खतरों के बारे में जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि वे इस गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध खेती की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


पिछले साल भी नष्ट की गई थी 800 एकड़ में अफीम

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी लातेहार पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई में लगभग 800 एकड़ भूमि से अफीम की फसल नष्ट की थी, जिससे तस्करों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार की कार्रवाई से भी बड़े नेटवर्क पर रोक लगने की उम्मीद है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments