Labelरांची के लोकप्रिय साउथ इंडियन रेस्टोरेंट कुप्पूस्वामी के मालिक शंकर नारायण ने शनिवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली। कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम कॉलोनी स्थित उनके घर से शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कमरे में लटका मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस निगरानी में शंकर का शव नीचे उतारा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ समय से कर्ज के भारी दबाव में थे।
परिवार के बयान के अनुसार, कर्ज ही इस आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है। पुलिस सुसाइड नोट की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
केरल के रहने वाले, परिवार चला रहा है होटल व्यवसाय
शंकर नारायण मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। उनके बड़े भाई का रांची के हजारीबाग रोड में एक होटल है। भाई वेलाई ने बताया कि शंकर हर साल गांव में होने वाली मंदिर पूजा में शामिल होने के लिए जाते थे, लेकिन इस बार नहीं गए—और इसी को लेकर परिवार चिंता में था।
वेलाई के मुताबिक, शंकर पर बाजार का काफी कर्ज था और वह लंबे समय से डिप्रेशन में थे।
दो शादियां, पहली पत्नी की 10 साल पहले मौत
परिवार ने बताया—
-
शंकर की पहली पत्नी की मौत 10 वर्ष पहले हो गई थी, उनसे दो बेटे हैं।
-
छह साल पहले उन्होंने दूसरी शादी की, लेकिन इस शादी से कोई संतान नहीं है।
दूसरी पत्नी ने भी साफ कहा कि शंकर लगातार बढ़ते कर्ज की वजह से मानसिक तनाव में थे।
कुप्पूस्वामी रांची का पॉपुलर ब्रांड
कांके रोड स्थित कुप्पूस्वामी रेस्टोरेंट रांची में साउथ इंडियन खाने का सबसे प्रसिद्ध नाम माना जाता है।
दूर-दराज से लोग सिर्फ डोसा, इडली और दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेने यहां आते थे।
उनकी मौत ने शहर के फूड बिजनेस से जुड़े कई लोगों को झकझोर दिया है। अब सवाल यह है कि आखिर किन परिस्थितियों में इतना लोकप्रिय रेस्टोरेंट चलाने वाले शंकर इतने बड़े आर्थिक संकट में कैसे आ गए।