• India
kisan chaupal, patna news, ram kripal yadav, krishi vibhag, kisan samasya, agriculture news, patna city, jalajamav issue, bijli sinchai, beej aur urvarak, modi sarkar, nitish kumar | बिहार
बिहार

पटना में कृषि चौपाल: मंत्री राम कृपाल यादव बोले, किसानों की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा

पटना के बाहरी धवलपुरा में आयोजित कृषि चौपाल में कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने किसानों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि किसानों की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है। नहर पक्कीकरण, अंडरपास, जलजमाव समाधान और बीज-उर्वरक उपलब्धता जैसी मांगों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Label

पटना। कृषि मंत्री राम कृपाल यादव रविवार को पटना सिटी के जल्ला क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा में आयोजित किसान परिचर्चा—किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे और उन्होंने कृषि मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।


किसानों को आश्वासन “आपकी समस्या, मेरी जिम्मेदारी”

किसानों की समस्याएं सुनते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि:

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसान सुरक्षा, कृषि विकास और अन्नदाता का सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि किसी भी किसान को कठिनाइयों का सामना नहीं करने दिया जाएगा और किसी भी विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


किसानों के मुद्दों पर गंभीरता: ‘समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे’

मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं से वे पहले से परिचित हैं और अब इनके समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी।
किसान चौपाल के दौरान किसानों ने सामूहिक रूप से मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में शामिल मुख्य मांगें:

  • नहर का पक्कीकरण

  • नेशनल हाईवे के नीचे अंडरपास निर्माण

  • जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान

  • समय पर बीज, उर्वरक व कीटनाशक की उपलब्धता

  • सब्जी विक्रय केंद्र की स्थापना

  • सिंचाई हेतु नियमित बिजली आपूर्ति

मंत्री ने सभी बिंदुओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments